Zindademocracy

पुलिस-एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, कंटेनर से एक करोड़ रुपये का गांजा बरामद,चालक गिरफ्तार – पढ़े बड़ी ख़बर

किच्छा – उत्तराखंड के उधम सिंह नगर ज़िलें के किच्छा में पुलिस को नशे के खिलाफ एक बहुत बड़ी कामयाबी हसील हुई है प्राप्त हो रही ख़बर के मुताबिक किच्छा के पुलभट्टा में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

किच्छा के पुलभट्टा में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। कंटेनर चालक राजू निवासी ग्राम बेलवा, थाना फरधान, जिला लखीमपुर खीरी झारखंड से गांजा लेकर आ रहा था, जिसे वह बाजपुर में डिलीवरी करने जा रहा था।

आरोपी सुरेश गुप्ता के निर्देश पर गांजा लेकर आया था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending