Zindademocracy

मस्जिद के इमाम से अभद्रता और गाली गलौज करने पर भड़के मुस्लिम समुदाय के लोग देर शाम पहुंचे कोतवाली

स्वयंभू बीजेपी नेता गुड्डू उर्फ अनीस और उसके पुत्र के खिलाफ तहरीर सौंपी

कोतवाली परिसर में इफ्तार किया रोजा दर्जनों लोगों ने कथित गुड्डू और उसके पुत्र को गिरफ्तार करने की मांग की

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) बीते रोज रोजा इफ्तार से पहले दर्जनों लोग रुद्रपुर कोतवाली जा पहुंचे और एक स्वयंभू बीजेपी नेता जो खुद को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का नेता करार देता है उसके और उसके बेटे पर रुद्रपुर की मोती मस्जिद के इमाम साईदुल रहमान के साथ अभद्रता और गाली गलौज करने के मामले में पुलिस से कार्रवाई करने की मांग पर अडिग हो गए।

बता दें कि स्वयंभू अल्पसंख्यक मोर्चे के इस कथित नेता ने अपनी घिनौनी इस हरकत में रुद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा के नाम को घसीटते हुए उनका तर्क देते हुए उनकी छवि को धूमिल करने का भरसक प्रयास किया,देर शाम अचानक रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इन दोनों कथित पिता पुत्र के पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए जो आरोप लगाएं और बेहद चोकने वाले हैं।

रुद्रपुर की भूत बंगला में स्थित में मोती मस्जिद में रोजा इफ्तार के लिए इसी बस्ती के युवाओं द्वारा चंदा एकत्रित किया जा रहा था आरोप है कि इसी दौरान इसी बस्ती का रहने वाला अनीस मियां उर्फ़ गुड्डू और उसका पुत्र मोती मस्जिद के इमाम के साथ फोन पर अभद्रता करने लगा और उसके बाद मस्जिद में आ गया और दोनों ने मिलकर इमाम के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें गालियां देने शुरू कर दी।

उसकी इस हरकत से स्थानीय लोगों में लोगों में आक्रोश पनप गया और भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने अनीस उर्फ गुड्डू और उसके बेटे के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई अमल में लाने की मांग की इसी दौरान रोजा इफ्तार का वक्त भी हो गया तो इन लोगो ने कोतवाली परिसर में इफ्तार किया, वार्ड पार्षद परवेज कुरैशी ने बताया कि स्वयंभू बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे का नेता अनीस मियां उर्फ़ गुड्डू और उसका पुत्र मोती मस्जिद के इमाम साईदु रहमान के साथ गाली-गलौच करने लगा और उन्हें झूठे मुकदमे में फसने की धमकी देने लगा और गुड्डू ने रुद्रपुर के वरिष्ठ नागरिक मेयर विकास शर्मा के नाम का इस्तेमाल करते हुए उनकी छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया।

लोगों का कहना था कि गुड्डू उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से जिला बदर है और इसके खिलाफ मुरादाबाद में संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस ने इसे जिला बदर कर दिया है, लोगों के मुताबिक गुड्डू ने अपनी पत्नी को भी जला कर उसकी हत्या कर दी थी और अब बीजेपी की आड़ लेकर बस्ती में गुंडागर्दी करता है

सवाल यह उठता है कि भाजपा में ऐसे लोगों को कौन शामिल करने में अहम भूमिका निभा रहा है और गुड्डू की इस हरकत पर बीजेपी अब क्या एक्शन लेंगी यह बड़े सवाल खड़े किए जा रहे हैं, बता दें कि हाल ही में सम्पन्न हुए निकाय चुनावों में बीजेपी ने गुड्डू के बेटे को पार्षद उम्मीदवार भी बनाया था और वो चुनाव हार गया था, ऐसे में भाजपा के अनुशासन पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं, फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending