Zindademocracy

हल्द्वानी_होली की रात भीषण सड़क हादसा बाइक सवार की मौत,एक घायल – मौत से कुछ घंटे पहले ही निकाली थी नई बाइक

हल्द्वानी- शुक्रवार रात करीब नौ बजे बरेली रोड स्थित लक्ष्मी शिशु मंदिर के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें नई बाइक और कार की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दुर्भाग्य से एक युवक मो. कैफ की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक अयान का इलाज चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक हादसे से कुछ देर पहले ही कैफ ने नई हीरो स्प्लेंडर बाइक खरीदी थी, जो सिर्फ 30 किलोमीटर ही चल पाई थी।

हादसे के वक्त कार मारुति अर्टिगा थी, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार को सबसे ज्यादा चोटें आई हैं, जबकि पीछे बैठे युवक को कम चोटे आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending