Zindademocracy

बागेश्वर: खेत में काम कर रही मां और उसके बेटे को जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया

प्रयाग भारत, बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर में शुक्रवार को खेत में काम कर रही मां और उसके मासूम बेटे को जंगली जानवर सूअर ने हमला कर घायल कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर ग्राम कलाग पट्टी तुपेड़ निवासी ललित मोहन पांडे की पत्नी कमला देवी (38) तथा पुत्र दीपक पांडे (8) खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान जंगली सूअर ने दोनों पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों घायल हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार दोनों घायलों को 108 आपातकालीन सेवा द्वारा बागेश्वर जिला अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending