Zindademocracy

मीना शर्मा ने नगर निगम चुनाव में जीते कांग्रेस के पार्षदों को पढ़ाया पाठ बोली अपने अपने वार्डों में विकास कार्यों को दे अहमियत

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने नगर निगम चुनाव में जीते कांग्रेस के सभी पार्षदों से अपील की है कि वह अपने-अपने वार्डो की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनके समाधान का प्रयास करें, और अपने वार्ड के लोगों का उम्मीदों पर खरा उतरे, श्रीमती शर्मा ने कहा कि वार्ड के लोगों ने उन्हें अपना प्यार और स्नेह देकर उन्हें चुनाव जिताया है, इसलिए वह भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करें, श्रीमती शर्मा अपने एक विशेष कार्यक्रम के तहत विभिन्न वार्डों में जा जाकर कांग्रेस के नव निर्वाचित पार्षदों का स्वागत कर रही थी,और उन्हें शुभकामनाएं दे रही थीं,इससे पूर्व श्रीमती शर्मा रविवार को सुबह घास मंडी आदर्श कॉलोनी पहुंची,जहां उन्होंने वार्ड 36 से निगम के निर्वाचित हुए पार्षद जितेश शर्मा को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया,बाद में श्रीमती शर्मा इंदिरा कॉलोनी पहुंची जहां उन्होंने वार्ड 34 से नव निर्वाचित पार्षद सरदार इंद्रजीत सिंह का फूल माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया, अपने इसी क्रम में श्रीमती शर्मा मटकोटा भूरारानी पहुंची, जहां उन्होंने निगम के नवनिर्वाचित पार्षद गौरव गिरी का स्वागत किया, उन्होंने गौरव गिरी को फूल मालाएं पहनाकर एवं शॉल ओड़ाकर उनका स्वागत किया, और उम्मीद जताई कि वह क्षेत्र के विकास में हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर श्रीमती शर्मा सहित कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, गौरव गांधी, प्रकाश शर्मा कमल चुग, नेहा सामंत, संजय कुमार,राजू, शैलेंद्र चौधरी, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending