Zindademocracy

नैनीताल मे बने टोल टैक्स को लेकर लोकल टैक्सी मालिकों को आक्रोश, टोल पास नहीं बना तो जयेंगे हाईकोर्ट

कालाढूंगी -(मुस्तज़र फारुकी) नैनीताल नगर पालिका द्वारा शहर के 12 पत्थर पर टोल टैक्स लेना शुरू हो गया है। इसे लेकर स्थानीय लोगों व टेक्सी मालिक व चालक में आक्रोश है। क्योंकि स्थानीय व जिले के नंबर प्लेट की वाहनों से भी टैक्स वसूला जा रहा है। लोग इंटरनेट मीडिया पर इसका विरोध जता रहे हैं 12 पत्थर और हल्द्वानी से आने बाले वाहनो के लिए भी नगर पालिका नें टोल टैक्स बना दिया है इस पर बने टोल प्लाजा को टैक्स वसूलने के लिए नगर पालिका को हैंडओवर कर दिया गया है।

कालाढूंगी व हल्द्वानी से आने बाले वाहनों को अब नैनीताल मे एंट्री करने पर 100 से 330 तक का टैक्स देना होगा इधर जिले के तमाम टैक्सी मालिकों व चालकों नें नगर पालिका के खिलाफ टोलपास न बनाने को लेकर आक्रोश जताया है उनका टैक्सी मालिकों का कहना है उनकी टैक्सी गाड़िया को रोड टैक्स से लेकर फिटनेश इनसोरेंस से लेकर लोन ली हुई गाड़ी की किस्त से लेकर तरह तरह के टैक्स देना होता है।

इसको लेकर टैक्सी मालिकों नें टोल टैक्स पास बनाने की मांग की है उन्होंने कहाँ की उनका अगर उनको तीन से चार चक्कर सबारी को कालाढूंगी से लाना होता है शहर के सुखाताल मे छोड़कर वापस कालाढूंगी जाना होता है इस हिसाब से उनको टोल टैक्स 600 रूपये देना होगा इसको लेकर नगर पालिका से मांग की है उनकेपास भी बनाया जाया जबकि जिले मे कई शहर जैसे भीमताल भवाली हल्द्वानी को पास जारी किए है कालाढूंगी के टैक्सी मालिकों को नहीं किए है।

नगर पालिका द्वारा मांगलवार दोपहर से 12 पत्थर और हल्द्वानी हनुमानगढ़ के पास बने टोल प्लाजा को चालू कर दिया गया है। निर्धारित शुल्क देने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा लोकल के वाहनों से भी वही निर्धारित शुक्ल वसूला जा रहा है। इसको लेकर टोल प्लाजा कर्मचारियों व वाहन चालकों के बीच नोकझोंक होता देखा गया है।

कालाढूंगी वार्ड चार के पूर्व सभासाद मुस्तज़र फारुकी ने कहा कि स्थानीय लोगों को बार-बार हाईकोर्ट जिला कोर्ट जिलाधिकारी तहसील मुख्यालय व जनपद मुख्यालय पर जाना पड़ता है। ऐसे में वह दिन में कितनी बार टैक्स देंगे। फारुकी नें कहाँ की जिलाधिकारी से मिलकर टोल प्लाजा पर नैनीताल जिले की टैक्सी गाड़ियों वाहनों से टोल टैक्स पास बनाने की मांग की गई स्थानीय नागरिक ने बताया कि पूरे भारत बर्ष मे हज़ार टोल टैक्स होंगे पर वहाँ के लोकल के लोगों का टोल टैक्स नहीं लगता है। लेकिन नैनीताल मे वाहनों का टैक्स लिया जा है जो की मानक के तहत गलत है । कालाढूंगी पंगोट के लोगों को हमेशा तहसील मुख्यालय जाना रहता है। उन्होंने कहाँ की अधिकारियों को इस समस्या का निदान करना चाहिए।

स्थानीय नागरिक टैक्सी मालिक साजिद का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें वैसे ही आसमान छू रही हैं। जिससे वाहन स्वामी परेशान हैं। हम लोकल के लोगों से टोल टैक्स के आने जाने के लिए टोल पास दिया जाना चाहिए जनप्रतिनिधियों को इस समस्या का संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने ने कहा बाहरीलोगों को भी टोल टैक्स पर छूट देना चाहिए, नगर पालिका को इस निर्णय पर विचार करना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending