लखीमपुर । दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौतों की गंभीरता से लेते हुए शासन ने दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बी. प्रभाकर और बफर जोन के डीएफओ सुंदरेश को हटा दिया है। बरेली के मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा को दुधवा के फील्ड डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। इस मामले में दुधवा टाइगर रिजर्व के तीन क्षेत्रीय वन अधिकारी, दो उप क्षेत्रीय वन अधिकारी और चार वन दरोगा को हटाकर अन्य कार्यालयों में संबंद्ध किया जा चुका है। शासन पिछले दिनों चार बाघ और एक तेंदुए की मौत की जांच विशेषज्ञों की टीम से करवा रहा है।