Zindademocracy

Karnataka Hijab विवाद : मुख्यमंत्री ने की शान्ति की अपील, कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली | कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 10 फरवरी को सत्तारूढ़ दल सहित सभी नेताओं से हिजाब विवाद पर बयान देने से परहेज करने की अपील की। इस विवाद ने अब बड़ा रूप ले लिया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय है। इस बीच, मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ आज इस मामले की सुनवाई करेगी।

उन्होंने कहा – “स्कूल यूनिफॉर्म के मुद्दे को तीन जजों की बेंच के पास भेज दिया गया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्कूलों और कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे बाहरी उकसावे पर ध्यान न दें. शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है.”

“जब अदालत मामले को देखती है तो हमें संयम बनाए रखना होता है. लोकतंत्र में, हमें अदालत के फैसले का सम्मान करना होगा. शांति होने पर ही समाधान निकाला जा सकता है. मैं फिर से नेताओं से अनुरोध करता हूं कि इस मामले पर बयान जारी न करें.”

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending