कानपुर देहात में 50 किलो चांदी लूट कांड में शामिल इंस्पेक्टर, दरोगा और हेड कॉन्स्टेबल बर्खास्त कर दिए गए। इन पर आरोप है कि चेकिंग के बहाने बांदा के एक ज्वेलरी कारोबारी की कार रुकवाई। इसके बाद कार में रखी 50 किलो चांदी लूट ली।
घटना 6 जून की है। 7 जून को इस मामले में FIR दर्ज हुई थी। IG रेंज कानपुर प्रशांत कुमार ने बताया, ”इंस्पेक्टर अजय पाल कठेरिया, दरोगा चिंतन कौशिक और सिपाही रमाशंकर यादव बर्खास्त किए गए हैं।”
IG ने कहा- जांच के बाद SP औरैया चारू निगम और कानपुर देहात के SP बीबीजीटीएस मूर्ति की मौजूदगी में भोगनीपुर में तैनात इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही को अरेस्ट किया था। तीनों बांदा जेल में बंद हैं। पुलिस ने दरोगा के सरकारी आवास से लूटी गई 50 किलो चांदी भी बरामद कर ली।