Zindademocracy

कालाढूंगी_एडवोकेट तालिब हुसैन पर किया जान लेवा हमला – पढ़े क्या है पूरा मामला

कालाढूंगी – शहर के नामित उच्च न्यायालय के अधिवक्ता तालिब हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हल्द्वानी न्यायालय के किसी कार्य से जा रहे थे तभी अचानक पीछे से आकर एक युवक जिसका नाम आरिफ पुत्र इमामुद्दीन निवासी वार्ड नंबर तीन कालाढूंगी ने उच्च न्यायालय के अधिवक्ता तालिब हुसैन पर जान लेवा हमला कर दिया और मारपीट करने के साथ गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी। वहीं तालिब हुसैन ने बताया कि हमला वर ने हमले के वक़्त कहा हमारी बस चलती है तुझ जैसे वकील को हम कभी भी कुचल्वा सकते है पूर्व में भी ऐसे कई लोगो को हमने ठीक किया है तालिब हुसैन को लोगो ने बचाया और फिर 100मीटर जाने पर वो सर में चोट व गले में चोट लगने के वजह से बेहोश हो गए कुछ देर बाद होश में आने पर उनका उपचार नजदीकी स्वास्थ केंद्र में कराया गया. वहीं उन्होंने बताया कि डॉक्टर मिश्रा द्वारा सारे चोटों को देखकर मेडिकल बनाया गया और इतना ही नहीं उसके परिवार के लोगो ने भी जान से मारने की धमकी दी है एडवोकेट व उसके अधिवक्ता साथियों द्वारा नजदीकी थाने में जाकर तहरीर दी और अभी साथी अधिवक्ता ने इस जानलेवा हमले को एसएस पी महोदय से निवेदन किया की इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर इंसाफ दिलाए।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending