चाईबासा।रोटरी क्लब के नए सत्र की शुरुआत आज से हो गई नए सत्र के अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने सत्र के प्रथम दिन ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए इसके तहत सर्वप्रथम हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में स्थानीय ब्लड बैंक सदर अस्पताल चाईबासा में 145 वं रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 11 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। साथ ही आज चार्टर्ड एकाउंटेड दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर चार्टर्ड अकाउंटेंट का अभिनंदन किया गया साथ ही सीए का सम्मान किया गया उन्हें रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा एक पौधा दिया गया जिससे यह भी एक संदेश दिया गया कि पर्यावरण में वृक्ष हमारे जिंदगी का जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। कार्यक्रम संचालन अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने किया साथ ही सच सुशील चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।कार्यक्रम की सफलता एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए क्लब की ओर से ब्लड बैंक के प्रबंधक मनोज जी एवं नील जी को भी धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में , अमित कुमार, महेश कुमार खत्री, नरेंद्र कुमार ठक्कर, रितेश मूंधड़ा, सुनित खिरवाल, सुशील मूंधड़ा रमेश दत्तानी एवं रोट्रेट के अध्यक्ष अक्षय गुप्ता एवं सचिव निशांत कुमार आदि उपस्थित थे। रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए रोटेरियन गुरमुख सिंह खोखर, ने बताया की मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर पिछले 12 वर्षों से निरंतर जारी है और आगे भी शहरवासियों के सहयोग से निरंतर जारी रहेगी।
Home » Jharkhand News:रोटरी क्लब के नए सत्र की हुई शुरुआत
Jharkhand News:रोटरी क्लब के नए सत्र की हुई शुरुआत
Zindademocracy
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending