रांची।भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा के प्रतिनिधि ने झारखंड में बढ़ रहे महिलाओं के साथ जघन्य अपराध एवं राज्य में गिरती चरमराती कानून व्यवस्था पर मौन धारण की हुई झारखण्ड की सरकार को चीर निंद्रा से जगाने के लिए मोर्चा के प्रतिनिधि ने वरीय पुलिस अधीक्षक को अपना ज्ञापन सौंपा। अपराधियों को स्पीड ट्रायल कर फांसी की सजा देने की मांग की ।इस अवसर पर डॉ सीमा सिंह ,रेनू तिर्की , बबीता वर्मा सिंह , लवली गुप्ता, नीलम चौधरी ,बबीता झा ,महानगर अध्यक्ष श्रीमती अनीता वर्मा, बीना मिश्रा , दिव्या साहू , अर्चना सिंह , नम्रता सोनी , नेहा शर्मा , पायल सोनी , रेणुका पासवान प्रीति केसरी, कुसुम देवी आदि उपस्थित रहीं।
Jharkhand News:राज्य में बढ़ रहे बलात्कार के खिलाफ पुलिस करे कार्यवाई- भाजपा भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

Zindademocracy

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending