रांची मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से आज खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक इरफान अंसारी, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, विधायक राजेश कच्छप और विधायक भूषण बाड़ा ने मुलाकात की।उन्होंने मुख्यमंत्री को अपने -अपने विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत कराया । मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और उसके समाधान की दिशा में त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर श्रीमती शबाना खातून, श्री शशि भूषण राय और मौलाना मदनी साहब भी मौजूद थे।
Jharkhand News:मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से मिले सत्ता पक्ष के विधायक, जनसमस्याओं से कराया अवगत
 
				Zindademocracy
 
															
																			
										Facebook									
																	
													
																			
										Twitter									
																	
													
																			
										WhatsApp									
																	
													
																			
										Telegram									
																	
													
			
							
				Trending				
						
		
						 
								 
															







