चाईबासा।आखिरकार भाजपा और पूंजीपरस्त तानाशाही ताकतों के चक्रव्यूह को भेद जेल से बाहर आए हेमन्त जी । हेमन्त जी के जेल से बाहर आने पर पूरे झारखण्ड में खुशियों की लहर फैल गई है, झारखण्ड की जनता और झामुमो कार्यकर्ताओं को काफी समय से इस शुभ दिन का इंतजार था, हेमन्त जी के जेल से बाहर आने पर पूरे झारखण्ड में उत्सव का माहौल बन गया है । माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय के फैसले ने साबित कर दिया है कि सत्य परेशान हो सकता है पर परास्त कभी नहीं । ईडी के पास कोई सबूत नहीं था फिर भी केन्द्र सरकार और पूंजीपरस्त तानाशाही ताकतों के इशारे पर ईडी ने झूठी कहानी गढ़ कर एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश के तहत पांच महीनों तक उन्हें जेल में बंद रखा गया था । आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता देगी इसका माकूल जवाब । इस पूरे घटनाक्रम में झारखण्ड समेत पूरे देश के लोगों ने देखा है कि भाजपा और पूंजीपरस्त सामंतवादी तानाशाही ताकतों ने किस तरह से केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर, राष्ट्रीय पटल पर तेजी से उभरते एक आदिवासी नेतृत्व और दबे कुचालों की बुलंद आवाज को जबरन कुचलने का प्रयास किया है । इस घटनाक्रम से देश के उभरते आदिवासी लोकप्रिय नेता झारखंड राज्य के माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी की लोकप्रियता और बढ़ गई है । अब हम दोगुने उत्साह और ताकत से देश की पूंजीपरस्त सामंतवादी और तानाशाही ताकतों का मुकाबला करेंगे । मा. झारखंड उच्च न्यायालय के इस फैसले से झूठ की रेत पर केंद्र की तानाशाही ताकतों द्वारा बनाए गए महल को भी ढहा दिया है । “झारखंड झुकेगा नहीं,, इंडिया रुकेगा नहीं”। आने वाले विधानसभा चुनावों में भी इंडिया गठबंधन का विजय अभियान जारी रहेगा।
Jharkhand News:तानाशाही ताकतों के चक्रव्यूह को भेद जेल से बाहर आए हेमन्त सोरेन: सोनाराम देवगम

Zindademocracy

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending