Zindademocracy

उत्तराखंड_मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में चूक के मामले में इंटेलीजेंस की कार्रवाई, पांच सुरक्षाकर्मी हटाए गए

उत्तराखंड – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे। उसी दौरान वहां मौजूद एक कर्मचारी ने हंगामा खड़ा कर दिया। ये सभी पांच सुरक्षाकर्मी वहां ड्यूटी पर तैनात थे।

आपको बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में चूक के मामले में 5 सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया है। यह कार्रवाई खुफिया मुख्यालय ने की है। सचिवालय में तैनात इन सभी पांच कर्मचारियों को वापस उनकी मूल तैनाती पर भेज दिया गया है। इस मामले की भी जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे। उसी दौरान वहां मौजूद एक कर्मचारी ने हंगामा खड़ा कर दिया। ये सभी पांच सुरक्षाकर्मी वहां ड्यूटी पर तैनात थे। मामले की जांच की गई तो पहली नजर में ही इन पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई।

सूत्रों के मुताबिक अगर ये सुरक्षाकर्मी सतर्क होते तो हंगामा करने वाले को समय रहते रोका जा सकता था। वह मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा भी तोड़ सकता था। गनीमत रही कि सीएम की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया।

प्रारंभिक जांच के बाद मंगलवार को अभिसूचना मुख्यालय ने एएसआई शमशेर सिंह को हरिद्वार जिले में, कांस्टेबल पिंकी शैव को देहरादून जिले में, कांस्टेबल संजीत शर्मा को पीएसी हरिद्वार में, कांस्टेबल शीला शर्मा को हरिद्वार जिले में और कांस्टेबल पीएसी अनिल सिंह को आईआरबी द्वितीय देहरादून में स्थानांतरित कर दिया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending