Zindademocracy

हल्द्वानी_गौजाजाली में अवैध जूस पाउच बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, परिसर सील – पढ़े बड़ी ख़बर

हल्द्वानी – सोमवार को गौजाजाली क्षेत्र के रिहायशी इलाके में अवैध जूस पाउच निर्माण की शिकायत पर हल्द्वानी एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। औचक निरीक्षण में मेरठ निवासी मोहम्मद राशिद द्वारा स्थापित पूरी तरह से अवैध जूस निर्माण इकाई का भंडाफोड़ हुआ।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि उत्पादन में डिटर्जेंट और अन्य रसायनों का इस्तेमाल किया जा रहा था। मौके पर खाद्य सुरक्षा लाइसेंस भी नहीं मिला और न ही संचालन के लिए कोई वैध अनुमति पत्र प्रस्तुत किया जा सका।

साथ ही घरेलू पानी और बिजली के कनेक्शन का व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा था, जबकि उत्पादन से संबंधित खरीद-फरोख्त के कोई बिल भी मौजूद नहीं थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल परिसर को सील कर उत्पादन कार्य पर रोक लगा दी।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उत्पादों के सैंपल लिए गए और अवैध उत्पादन के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस सत्यापन के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। छापेमारी के दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट,

सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, मुख्य सफाई निरीक्षक अमोल असवाल और खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा भी मौजूद थे। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि खाद्य सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending