कोहाट, पाकिस्तान | पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI अध्यक्ष इमरान खान, मंगलवार 18 मई को कोहाट में एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सार्वजानिक रूप से अपने पूर्व मंत्री शहरयार अफरीदी को रौशनी की खराब व्यवस्था के लिए फटकार लगाई। इमरान खान ने शहरयार अफरीदी को अगली बार इस पर ख़ास ध्यान देने को भी कहा। इमरान चुनाव के लिए पीटीआई के अभियान के तहत जलसे को संबोधित कर रहे थे।
इमरान खान ने जनता से वहाँ बड़ी संख्या में मौजूद रहने के लिए शुक्रियाअदा भी किया। उन्होंने कहा,
मुझे यह देखकर दुख होता है कि स्टेडियम भरा हुआ है लेकिन खराब रोशनी के कारण मैं पूरी तरह से नहीं देख सकता। शहरयार अफरीदी की व्यवस्था खराब थी।
उन्होंने अफरीदी को अगली बार यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपने का भी निर्देश दिया है। बाद में इमरान खान ने जियाउल्लाह बंगश और अफरीदी को एक सफल रैली आयोजित करने के लिए बधाई दी।