Zindademocracy

देश में अमन शांति और खुशहाली के साथ इफ्तार किया पहला रोजा,कल अदा हुई रमजान की पहली तरावीह मस्जिदों में फैली इबादत की रोशनी

उत्तराखंड -(एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखंड सहित देश भर में रमजान मुबारक महीना आज मसलन 2 मार्च इतवार से शुरू हो गया है , रमजान की पहली तरावीह कल शनिवार को अदा की गई भारी संख्या मुस्लिम समुदाय से रोजदार मस्जिदों में उमड़ पड़े जिसके बाद आज इतवार को पहला रोजा रखा गया और शाम 6.17 बजे रोजा इफ्तार किया गया।

पहले रोजे के इफ्तार से पहले उत्तराखंड सहित देश की तमाम मस्जिदों में देश में अमन और शांति और खुशहाली की दुआ के साथ रोजा इफ्तार किया गया, रुद्रपुर की जमा मस्जिद, गांधी कालोनी की साबरी मस्जिद, सुभाष कालोनी, आदर्श कालोनी, खेड़ा कालोनी,भूत बंगला,प्रीत बिहार जगतपुरा, पंतनगर, बाजपुर सुल्तानपुर पट्टी काशीपुर जसपुर किच्छा, सितारगंज, खटीमा,बरा बरी सहित तमाम मस्जिदों में रोजदारों ने रोजा इफ्तार किया।

और देश की खुशहाली की दुआ की इस दौरान मुस्लिम समाज के नेताओं सहित अन्य लोगों ने मुस्लिम समाज को रमजान के मुकद्दस महीने की शुरुआत की शुभकामनाएं दी, इस दौरान दानिश खान, राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष फरीद अहमद मसूरी, कांग्रेस नेता डॉ वकील अहमद मसूरी, भाजपा नेता डा शाह खान राजशाही, पार्षद परवेज कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ शर्मा, कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला प्रवक्ता साजिद खान, पूर्व दर्जा मंत्री हरीश बाबरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, अनिल शर्मा, आज़म खान,

वरिष्ठ पत्रकार एम सलीम खान,आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास, समाज सेवी सुब्रत कुमार विश्वास,आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सरदार इन्दजीत सिंह, किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क, समाज सेवी असलम जावेद, पूर्व सभासद सलीम अहमद खां, सुहेल खा, जुनेजा खा, नदीम अहमद,गुडडू जावेद, कृपा सिंधु, मुजम्मिल हुसैन,गीता अरोड़ा, जाकिर हुसैन,जरीफ अहमद सहित अन्य ने अपनी शुभकामनाएं दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending