Zindademocracy

उत्तराखंड_पानी की किल्लत हो तो इन नंबरों पर करें फोन, सीएम के निर्देश के बाद जिलेवार बनाए गए कंट्रोल रूम

उत्तराखंड – पानी की किल्लत होने पर लोग कंट्रोल रूम में फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने पेयजल से संबंधित शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए बड़े पैमाने पर कंट्रोल रूम बनाए हैं।

उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की किल्लत भी बढ़ने लगी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद जिलेवार कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं। शासन ने सभी कंट्रोल रूम के नंबर भी जारी कर दिए हैं। सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम की नियमित समीक्षा की जा रही है।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए बड़े पैमाने पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। राज्य स्तरीय शिकायत निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 18001804100 और 1916 पहले से ही संचालित हैं।

जिसके जरिए उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कंट्रोल रूम में अधिशासी अभियंता स्तर से प्राप्त शिकायतों की नियमित निगरानी कर त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending