Zindademocracy

रूड़की में पुलिस पर बरसाए ईंट-पत्थर…ख़ानपुर विधायक समेत सैकड़ो समर्थक पर मुकदमा दर्ज

प्रयाग भारत, रूड़कीः लक्सर में शक्रवार को पुलिस की सख्ती के चलते सर्वधर्म समाज की बैठक नहीं हो पाई। इसी बीच खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थन में लक्सर जा रहे उनके समर्थकों को पुलिस ने रोका तो उन्होंने पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इस मामले में विधायक समेत सैकड़ों समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल, पूर्व विधायक चैंपियन से विवाद के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने शुक्रवार को लक्सर स्थित कार्यालय पर सर्व समाज की बैठक रखी थी। लेकिन, बाद में उन्होंने इसे स्थगित कर दिया था। बावजूद इसके शुक्रवार को यूपी, हरियाणा व दिल्ली समेत कई राज्यों से उनके समर्थन में हजारों लोग लक्सर पहुंचे। वहीं, इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने वहां से भीड़ को हटाने की कोशिश की। लेकिन, इस बीच वहां मौजूद लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान उमेश कुमार के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। वहीं, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया गया।

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि पुलिस पर पथराव और धक्का मुक्की करने वालों को चिन्ह्ति किया जा रहा है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। माहौल खराब करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इसके अतिरिक्त लक्सर में हुए पथराव के चलते खानपुर विधायक उमेश कुमार सहित 200 से 250 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending