Zindademocracy

यहां ठेला लगाने वाले ने मोमों के पैसे मांगे तो दबंग युवाओं ने मार मार कर दिया अधमरा

रामपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र में एक पुल के किनारे फास्ट फूड का ठेला लगाने को तीन दबंग युवाओं से मोमों के पैसे मांगना इतना भारी पड़ गया उसे गंभीर घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ गई।

और दबंग युवाओं ने इस कदर पीटा कि उसकी एक टांग भी टूट गई है, जानकारी के मुताबिक रामपुर उत्तर प्रदेश के जनपद शाहबाद थाना क्षेत्र में अनिल कुमार फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं और आज दोपहर करीब 3 बजे के आस पास उनके ठेले पर बाइक सवार तीन युवक आए और पेट भरकर मोमों खाएं, मोमों खा कर जब यह युवक जाने लगे अनिल कुमार ने उनसे मोमों के पैसे मांगे जिस पर वे उसका मजाक उड़ने लगे और बोले मोमों कहा है।

हमने तो नहीं खाए तेरे मोमों यह सुनकर अनिल कुमार उनके आगे हाथ जोड़कर बोला हम बहुत गरीब है और इसी ठेले से परिवार का पालन करते हैं, इतना कहना था कि तीन युवकों ने अनिल कुमार की निर्मम तरीके से पिटाई कर दी उसे इतना मारा गया कि उसकी एक टांग टूट गई और शरीर पर गंभीर चोटे आई है, युवक उसे अधमरा कर मौके से भाग खड़े हुए जिसके बाद राहगीरों ने उसे एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।

वहीं इस मामले थाना शाहबाद पुलिस का कहना है कि इस मामले पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है और पुलिस तहरीर मिलने के जांच पड़ताल शुरू करेगी हालांकि पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाल रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending