Zindademocracy

Happy Birthday Neeraj Chopra: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अमेरिका से कहा- ‘एक दिन पहले’ बर्थडे विश करने के लिए थैंक्यू

इस साल टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज यानी के 24 दिसंबर को 24 साल के हो गए हैं। नीरज अभी अमेरिका में ट्रेनिंग कर रहे हैं और वहां के समय के हिसाब उन्हें एक दिन पहले ही बर्थडे की बधाई मिल रही है। नीरज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा है कि अमेरिका में अभी 24 तारीख नहीं हुए हैं, लेकिन बर्थडे विश करने के लिए आप सबका शुक्रिया। गोल्डन बॉय के 24वें बर्थडे पर उन्हें देश और दुनिया से बधाइयां मिल रही है।  ​  

ओलंपिक चैम्पियन बनने के बाद यह पहला बर्थडे है। सोशल मीडिया पर नीरज को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। यही कारण है कि वे ट्विटर ट्रेंड के टॉप पर पहुंच गए। यूजर्स ने कहा कि महामारी जैसे मुश्किल नीरज ने करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। 2022 में नीरज को वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेना है। नीरज कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। उनकी नजर इस बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर जरूर होगी। 

नीरज ने जन्मदिन की बधाई देने वालों को शु​क्रिया अदा करते हुए ट्विटर पर कहा, ‘सभी को नमस्ते। जिन लोगों ने मुझे जन्मदिन की बधाई दी है, उन सबको बहुत बहुत धन्यवाद। उम्मीद करता हूं कि आप सभी खुश होंगे, मैं भी बहुत खुश हूं। मैं इस समय अमेरिका में हूं और यहां पर समय बहुत पीछे है। यहां पर अभी 23 तारीख ही हुई है। ट्रेनिंग से वापस आने के बाद मैंने आप सभी के मैसेज देखे। आप सभी एक बार फिर से बहुत बहुत धन्यवाद। मैं अ​भी डिनर कर रहा हूं।’ वीडियो में नीरज चोपड़ा के कोच ने कहा, ‘नमस्ते। बहुत बहुत धन्यवाद। आप सब अपना ध्यान रखें। नमस्ते।’

Source

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending