Zindademocracy

हल्द्वानी_कर्तव्यहीनता नहीं होगी बर्दाश्त – एसएसपी नैनीताल ने दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

हल्द्वानी – नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की है।

और उन्होंने दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस की कार्यप्रणाली को सुधारने और नैनीताल पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने के लिए कड़ा रुख अपनाया है।

अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने और आदेशों का पालन न करने और अनुशासनहीनता जैसे गंभीर मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीना ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

बता दें जनपद नैनीताल में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ एवं अनुशासित बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा कड़ा रुख अपनाया गया है।

कर्तव्य के प्रति लापरवाही, आदेशों की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता जैसे मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

मंगलवार को पुलिसकर्मियों को कर्तव्यहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

1. का0 564 ना0पु0 हरीश चंद्र थाना खन्स्यु ड्यूटी पर जाने हेतु स्पष्ट निर्देशों के बावजूद जानबूझकर आदेशों की अनदेखी की गई। इस गंभीर अनुशासनहीनता को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

2. का0 862 ना0पु0 चंद्र प्रकाश जोशी कोतवाली हल्द्वानी द्वारा ड्यूटी पर रहते हुए अस्पताल से प्राप्त सूचना मेमो में आवश्यक कार्यवाही व उच्चाधिकारियों को सूचित नहीं किया गया। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर उक्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

SSP नैनीताल का स्पष्ट संदेश:

पुलिस विभाग एक अनुशासित बल है। किसी भी प्रकार की ढिलाई, लापरवाही अथवा गैर-जिम्मेदाराना रवैये को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह कार्यवाही एक स्पष्ट संदेश है कि अनुशासन और ईमानदारी से कोई समझौता नहीं होगा।”

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending