Zindademocracy

हल्द्वानी_बिना लाइसेंस, वर्दी और आईकार्ड के वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, 30 ऑटो-ई रिक्शा जब्त

हल्द्वानी – यातायात उल्लंघन और अवैध वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा में छापेमारी की। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर की गई इस कार्रवाई में 30 ऑटो और ई-रिक्शा जब्त किए गए, जबकि नियमों की अवहेलना करने पर 36 चालकों पर कार्यवाही की गई। एसएचओ नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी की टीमों ने चोरगलिया रोड, ताज चौराहा, केमू स्टैंड, इंदिरा नगर, रजा गेट और लाइन नंबर 17 समेत कई जगहों पर छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस ने ऐसे चालकों को चिन्हित किया है जो बिना वैध लाइसेंस,और निर्धारित वर्दी या आईकार्ड के वाहन चला रहे थे या सूचीबद्ध सड़क के अलावा किसी अन्य सड़क पर वाहन चला रहे थे। पुलिस ने इन चालकों से 18 हजार रुपये का संयोजक शुल्क वसूला हैं, जबकि चार चालकों के खिलाफ कोर्ट चालान दर्ज किया गया है। पुलिस अफसरों ने कहा है कि यातायात उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending