Zindademocracy

हल्द्वानी_भीषण सड़क हादसे के बाद एसडीएम पहुंचे हॉस्पिटल, घायलों का हाल जाना,मृतकों की पहचान की

हल्द्वानी – कालाढूंगी क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब छह बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हनुमान मंदिर के पास दो मोटरसाइकिलों की भीषण टक्कर के बाद एक बाइक में अचानक विस्फोट हो गया।

भीषण आग लगने से दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी लाया गया।

जहां उन्हें बर्न आईसीयू में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सुमित धानिक (21 वर्ष) पुत्र महेश चंद और सूरज पांडे (21 वर्ष) पुत्र भुवन चंद निवासी बागेश्वर के रूप में हुई है।

हादसे में गंभीर रूप से झुलसे नूर आलम (45 वर्ष) 80 प्रतिशत, उनकी पत्नी सईदा (40 वर्ष) 20 प्रतिशत, जगदीश (45 वर्ष) 8 से 10 प्रतिशत और राजू (50 वर्ष) 6 से 10 प्रतिशत झुलसे हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इन सभी का सर्जरी विभाग द्वारा उपचार किया जा रहा है और इन्हें जरूरत के अनुसार दान-सहायता भी प्रदान की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के तुरंत बाद मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक फट गया और भीषण आग लग गई जिसमें दोनों बाइक सवार बुरी तरह झुलस गए।

हादसे के वक्त वहां से गुजर रही एक तीसरी बाइक भी आग की चपेट में आ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

साथ ही उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट और तहसीलदार कुलदीप पांडे भी तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। एसडीएम राहुल शाह ने भी देर रात अस्पताल में उपचार व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

और अस्पताल प्रबंधन को घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दुखद हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending