Zindademocracy

हल्द्वानी_उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवा ने उड़ान भरी: हल्द्वानी से ड्रोन के जरिए दवाइयां पहुंचाने का सफल परीक्षण

हल्द्वानी – उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए आज सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से ड्रोन के जरिए दवाइयां भेजने का सफल ट्रायल किया गया। यह ट्रायल कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के लिए किया गया, जहां ड्रोन ने कम समय में जरूरी दवाइयां पहुंचाई।

 

इस ऐतिहासिक पहल की जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया, “यह ड्रोन सिस्टम खासकर दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इसके जरिए आपातकालीन स्थितियों में न सिर्फ जरूरी दवाएं बल्कि रक्त, सांप के जहर का टीका और अन्य जीवन रक्षक सामग्री भी भेजी जा सकेगी।” उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए जरूरी सभी एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) प्राप्त कर लिए गए हैं।

और आज इसका सफल परीक्षण किया गया। ट्रायल के दौरान तकनीकी टीम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में इस आधुनिक सिस्टम का निरीक्षण किया गया। डॉ. जोशी ने आगे बताया कि आने वाले समय में इस ड्रोन तकनीक को राज्य के अन्य चिकित्सा संस्थानों में भी लागू करने की योजना है, ताकि लोगों को आपातकालीन चिकित्सा सहायता जल्दी मुहैया कराई जा सके।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending