Zindademocracy

हल्द्वानी_ पुलिस ने CRPF जवान का हज़ारो रुपए,दस्तावेज़ो से भरा बेग देकर चेहरे पर लौटाई मुस्कान

हल्द्वानी – पुलिस ने हजारों रुपए और दस्तावेजों से भरा सीआरपीएफ जवान का पर्स लौटाया,जिससे सीआरपीएफ जवान चेहरे पर मुस्कान आ गई। बता दें हल्द्वानी में हॉक ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह राणा और कांस्टेबल रोहित सिंह को चेकिंग के दौरान काठगोदाम क्षेत्र में एक पर्स मिला।

पर्स में करीब 9000 रुपए और जरूरी दस्तावेज थे और व्यक्ति के पास आशीष कुमार के नाम से ड्राइविंग लाइसेंस और सीआरपीएफ का आईडी कार्ड भी था। सीपीयू की टीम ने चालान मशीन के जरिए आशीष का मोबाइल नंबर निकालकर उसके ड्राइविंग लाइसेंस नंबर के जरिए संपर्क स्थापित किया और जवान का पर्स लौटा दिया। सीआरपीएफ जवान ने पुलिस का आभार जताया और जनसेवा के प्रति उनके समर्पण की प्रशंसा की।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending