गाज़ियाबाद | खासकर दिल्ली एनसीआर से पालतू कुत्तों का बच्चों पे हमला करने के मामलों ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। पहले गाजियाबाद की सोसायटी में लिफ्ट के अंदर एक पालतू कुत्ते ने बच्चे पर हमला किया, फिर एक नोएडा का वीडियो सामने आया जिसमें भी कुत्ते ने अपने ही मालिक के सामने लिफ्ट में मौजूद एक शख्स पर हमला कर दिया।
अब एक बार फिर गाजियाबाद से ही कुत्ते के हमले की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे पढ़/सुन कर आपका दिल दहल जाएगा। पिटबुल (Pitbull) नस्ल के एक कुत्ते ने गाज़ियाबाद के एक पार्क में खेल रहे एक 10 साल के मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ये घटना चार दिन पहले की है। कुत्ते के जानलेवा हमले के बाद गंभीर हालत में बच्चे को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गाल फाड़ा, चेहरे पर आए 150 टांके
पार्क में खेल रहे मासूम पर पिटबुल ने अचानक हमला कर दिया और उसके मुंह को उसने दबोच लिया। इसके बाद जो हुआ वो दिल दहलाने वाला था, कुत्ते ने मासूम के गाल को फाड़ दिया। किसी तरह से कुत्ते के चंगुल से बच्चे को छुड़ाया गया और आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसके गाल और मुंह को बचाने के लिए 150 टांके चेहरे पर लगाए।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के बापूधाम क्षेत्र के संजय नगर की ये घटना है और पिटबुल के हमले के बाद परिजन ने इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है. वहीं बताया जा रहा है कि कुत्ते के मालिक का नाम ललित त्यागी है और वो भी संजय नगर इलाके में ही रहता है।
अब इस मामले में आगे की कार्रवाई किस तरह होती है ये देखने वाली बात होगी।