Zindademocracy

यहाँ किशोरी से दुष्कर्म के मामले में एक महिला समेत चार लोग गिरफ्तार

जसपुर –   किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र और आशा कार्यकर्ता के साथ एक महिला को जेल भेजा है। महिला पर गर्भपात के लिए दवाई देने और आशा कार्यकर्ता पर पीड़िता को महिला से मिलाने का आरोप है। इन दोनों का नाम जांच के दौरान सामने आया है। एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी 60 साल के मुख्तार शाह को अब्बा कहती थी। दो महीने पहले मुख्तार ने 14 साल की किशोरी को यह कहकर घर बुलाया कि हरी मिर्च काट दे।

घर में घुसते ही आरोपी ने किशोरी को पकड़कर नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया। इस अवस्था में उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने के बाद वह घर आ गई। घटना के बाद किशोरी के पेट में जब दर्द हुआ तो उसने यह बात अपनी मां के माध्यम से आरोपी की पुत्रवधू फईमा को बताई।

कहा कि अब्बा ने मेरे साथ गलत किया है। इसके बाद आरोपी का बेटा सलमान किशोरी को धमकाने लगा कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। आरोप है कि सभी डरा धमकाकर किशोरी को काशीपुर ले गए और किशोरी को गर्भपात की दवा खिला दी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending