Zindademocracy

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार कह डाली यह बड़ी बाते,धामी सरकार के बजट को लेकर जताईं निराशा

देहरादून – (एम सलीम खान संवाददाता) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने फिर एक बार सूबे की भाजपा सरकार को घेरते हुए बड़ी बाते कही है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है भाजपा युवा, महिला , किसान सम्मान को बड़े बड़े शब्दों में बातें करती है।

खैर दलित अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक तो कभी भाजपा के एजेंडे में कभी नहीं रहे तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के एजेंडे से इनके लिए इस बजट में कुछ नहीं निकल पाया है तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ हा महिला सम्मान की बात बढ़ चढ़कर के कहते हैं महिलाओं के लिए जो हमारी आबादी का आधा हिस्सा है।

एक करोड़ रुपए से अधिक के बजट में केवल 17 हजार करोड़ रुपए का प्राविधान किया गया है जिसमें से अधिकांश जो केन्द्र सरकार की योजनाएं हैं उनके मद में जा रहा है , यदि हम इसमें गरीब भाईयों को भी जोड़ लें तो उस मद में भी लगभग पौने चार हजार करोड़ रुपए जा रहा है, उन्होंने आगे लिखा है कि युवा कल्याण यह 575 करोड़ रुपया बजट के सापेक्ष में कर देना चाहते हैं।

आप इन आंकड़ों को 1 लाख करोड़ रुपए के बजट के सापेक्ष देखिए तो आपकी समझ में आ जाएगा कि कितनी बड़ी प्राथमिकता इन्होने बहनों और युवाओं को दी है और गरीबों के प्रति इनके किस तरीके के भाव है,जिन अन्नदाता कहते कहते भाजपा नहीं थकती है क्योंकि किसान कहने में लोगों को वह तीन कानून याद आ जाते हैं जिनके जरिए वह किसान का सब कुछ छीन लेना चाहती थे।

इसलिए इन्होंने उसका नाम बदल दिया है यह आज उनको अन्नदाता कहते हैं और 422 करोड़ रुपए में बजट में यह अन्नदाता का कल्याण करना चाहते हैं, एक लाख करोड़ रुपए के बजट में 400 करोड़ रुपए यह किसान के लिए के लिए दे रहे हैं, गैरसैंण जो राज्य के लिए बहुत प्राथमिकता का क्षेत्र होना चाहिए था जिसको यह ग्रीष्मकालीन राजधानी कह रहे हैं उसके लिए केवल 20 करोड़ रुपए का प्राविधान किया है, पलायन जो आज हमारे राज्य की सबसे चुनौती है।

उस चुनौती का सामना करने के लिए इन्होंने 5 करोड़ रुपए का प्राविधान किया है यदि आप और बारीकी में जाएंगे तो आप पाएंगे कि गांव का विकास भी उनकी प्राथमिकता नहीं है,यह लगभग 21 सौ करोड़ रुपए से ग्रामीण उत्तराखंड का विकास करना चाहते हैं और सारा पैसा जो आन गोइंग स्कीमें है लगभग उन्हीं पर खर्च होने जा रहा है,, इस लिए 1 लाख करोड़ के बजट की आड़ लेकर उत्तराखंड को सुंदर बनाने के सपने दिखाएं जा रहे हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending