Zindademocracy

रुद्रपुर में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया की महानगर कार्यसमिति का गठन

महानगर अध्यक्ष अनिल रावत ने दी जिम्मेदारियां सौंपी

रुद्रपुर -(एम सलीम खान संवाददाता) महानगर रुद्रपुर में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया की महानगर कार्यकरिणी का विस्तार पूर्वक गठन हो गया है, महानगर ईकाई में अलग-अलग पत्रकारों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है यहां आहूत बैठक में रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर में नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट इंडिया की महानगर ईकाई रुद्रपुर की ज़िम्मेदारियों सौंपते हुए महानगर अध्यक्ष अनिल रावत और महामंत्री महेंद्र पाल मौर्या ने बताया कि संगठन को विस्तार पूर्वक गठित करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया।

यह बैठक महानगर कार्यलय में आयोजित की गई, उन्होंने बताया कि जिसका मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को जमीनी स्तर पर काम करने वाले पत्रकारों और उनकी समस्याओं सहित उत्पीड़न और काम करने के दौरान आने वाली असुविधाजनक मामले पर गहनता से विचार विमर्श किया इस बैठक में क्षेत्रीय कलम नवीसों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई है, संगठन में चार उपाध्याय, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, सचिव, प्रवक्ता सहित अन्य पत्रकारों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

इस कड़ी में महानगर अध्यक्ष अनिल रावत ने बताया कि महानगर अध्यक्ष पद अनिल रावत, महामंत्री महेंद्र पाल मौर्या, सचिव सत्यजीत राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह गिल, बब्लू पाल , संदीप पांडे,तपस कुमार,जमील अहमद,को बनाया गया है जबकि उप सचिव विशाल मेहरा, धर्मपाल सिंह को बनाया गया है महामंत्री राधाकृष्ण मौर्य कोषाध्यक्ष इन्दजीत सिंह, मनोज गुप्ता को बनाया गया है।

और मीडिया प्रभारी एम सलीम खान, संचालन प्रवक्ता के पद पर मोहम्मद रजा,नवल किशोर को नियुक्त किया गया, इस दौरान बैठक में सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे और एक जुट होकर पत्रकारों के हितों की रक्षा का संकल्प लिया, महानगर अध्यक्ष अनिल रावत ने कहा कि पत्रकारों की जटिल समस्याओं को लेकर समय-समय पर प्राशासनिक अधिकारियों सहित अन्य आला अफसरों से वार्ता कर निस्तारित करने के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों से निष्पक्ष और पारदर्शी से खबरों का प्रकाशन करने का आव्हान किया उन्होंने कहा कि सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को एक दूसरे के लिए एक जुट होकर पत्रकार एकता का परिचय देना है उन्होंने बताया कि संगठन की हर माह में एक बैठक आयोजित की जाएगी और पत्रकारों की जटिल समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके निस्तारण करने के प्रयास किए जाएंगे, इस दौरान महेंद्र पाल मौर्या, सत्यजीत राय, संदीप पांडे, मनोज गुप्ता,एम सलीम खान, मोहम्मद रजा, राधाकृष्णन मौर्य,नवल किशोर, उज्जवल, इमरान अंसारी, गुरविंदर सिंह गिल, बब्लू पाल, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending