Zindademocracy

Corona virus: दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे के भीतर 4099 नए मामले आये सामने; पॉजिटिविटी रेट 6.46% पर पंहुचा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना फिर से पेअर पसारने लगा है, बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 4099 नए मामले आने के बाद राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही इस खतरनाक वायरस से एक मौत भी हुई है वहीं, 1509 मरीज़ ठीक भी हुए हैं। राज्य में डराने वाले कोरोना के आकड़े हर रोज़ सामने आ रहे है।

जानकारी के अनुसार, राज्य में अब पॉजिटिविटी रेट 6.46% पर पहुंच गई है। सोमवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 4099 नए मामले दर्ज हुए जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं. इससे पहले 18 मई को कोविड के 4482 केस सामने आए थे।

राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 6.46% फीसदी तक पहुंच गई है जो पिछले सात माह में सबसे ज्यादा दर्ज हुई संक्रमण दर है. इससे पूर्व 18 मई को संक्रमण दर 6.89% दर्ज की गई थी. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 10,986 तक पहुंच गई है, जो भी 7 महीने में सबसे ज्यादा है. बता दें कि 31 मई को सक्रिय मरीजों का यह आंकड़ा 11,040 था।

24 घंटे में एक मरीज की मौत
ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में 24 घंटे में एक मरीज की मौत भी हुई है. यहां अब तक कोरोना से कुल 25,110 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना डेथ रेट 1.72 फीसदी बनी हुई है. वहीं, होम आइसोलेशन में 6288 मरीज हैं और सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 10986 के साथ इसकी दर 0.75 फीसदी दर्ज की गई है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending