Zindademocracy

बेटी की शादी क कर्ज चुकाने में असमर्थ पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

लालकुआं – कोतवाली के निकट घोड़ानाला क्षेत्र के पश्चिम राजीवनगर बंगाली कॉलोनी निवासी स्थानीय पेपर मिल के 42 वर्षीय ठेकेदारी श्रमिक जीवन दास ने गुरुवार सुबह करीब आठ बजे अपने ही घर के एंगल में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलने पर परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं ले गए, जहां चिकित्सक डॉ. प्रेमलता शर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मृतक के परिजनों को काफी देर तक समझाया, जो बिलख रहे थे।

जानकारी मिली है कि मृतक 42 वर्षीय जीवन दास ने कुछ समय पहले ही अपनी बड़ी बेटी की शादी पड़ोस में ही की थी। शादी के दौरान वह काफी कर्ज में डूबा हुआ था। इसके बाद से ही लोग उसे कर्ज अदायगी के लिए परेशान कर रहे थे।

बेटी की शादी का कर्ज न चुका पाने से आहत जीवन दास ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी सप्तमी दास का रो-रोकर बुरा हाल है।

उसका कहना है कि उसकी पांच बेटियां हैं, जिसमें से अभी एक बेटी की ही शादी हुई है, अब उसे समझ नहीं आ रहा कि वह अपने पति के बिना अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेगी।

सप्तमी भी बार-बार अपने पति के साथ जाने की जिद कर रही है, मृतक की पत्नी के दहाड़े मारकर रोने से अस्पताल का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending