Zindademocracy

site logo

उत्तराखंड_गंगोत्री धाम के कपाट खुले, अक्षय तृतीया पर धूमधाम से हुई चार धाम यात्रा की शुरुआत

उत्तराखंड – चारधाम यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो गई है। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार 30 अप्रैल को विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ विधि-विधान के साथ खोल दिए गए। इस पावन अवसर के साथ ही छह माह तक चलने वाली चारधाम यात्रा की आधिकारिक शुरुआत हो गई।

अभिजीत मुहूर्त में सुबह 10.30 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए। कपाटोद्घाटन की शुभ बेला में पूरा गंगोत्री धाम जय मां गंगे के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर परिसर को करीब 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरे क्षेत्र में दिव्यता और भक्ति का माहौल बन गया। कपाट खुलने के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं गंगोत्री धाम पहुंचे और मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना की।

इस बार गंगोत्री धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई, जो एक विशेष धार्मिक परंपरा का हिस्सा है। इस पावन अवसर पर देश भर से हजारों श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचे और मां गंगा की मूर्ति के दर्शन कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending