Zindademocracy

CG News:Jandarshan में आयुषी ने लगाई गुहार, बोली- IAS बनकर करना चाहती हूं देश सेवा, सीएम साय ने कहा- नहीं आएगी कोई बाधा

 रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने गुरुवार को अपने कार्यकाल का पहला जनदर्शन (Jandarshan) कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री साय को जनदर्शन कार्यक्रम में महिलाओं ने महतारी वंदन योजना शुरू करने के लिए बधाई दी। महिलाओं ने कहा कि उन्हें सशक्त करने के लिए इसी प्रकार आगे भी उन्हें काम करते रहना चाहिए।

आयुषी द्विवेदी का यूपीएससी है सपना, मुख्यमंत्री ने कहा- कोई बाधा नहीं आएगी

मुख्यमंत्री साय के जनदर्शन में आज रायपुर के श्याम नगर निवासी महाविद्यालय की छात्रा आयुषी द्विवेदी आई। आयुषी ने बताया कि मेरा सपना यूपीएससी है। मैं आइएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। सपने में आर्थिक स्थिति बाधा है। मेरे पिता चाहते थे कि मैं सिविल सर्वेंट बनूं और इसके लिए उन्होंने मुझे खूब प्रेरित किया। दुर्भाग्य से कोरोना आया और उनका निधन हो गया। अब मेरा दो सपना है। एक तो मेरे पिता का सपना पूरा करना और दूसरा मेरे खुद का सपना पूरा करना। मुख्यमंत्री जी आप अगर मेरी सहायता करें तो मेरी रास्ते की बाधा दूर हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने आयुषी की तैयारी के लिए अधिकारियों को आवश्यक सुविधा एवं सहायता दिलाने के निर्देश दिए।

सीएम आवास में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जनदर्शन कार्यक्रम

इससे पहले मुख्यमंत्री निवास पर जनदर्शन कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जोकि एक बजे तक चला। सीएम जनदर्शन कार्यक्रम में पहली बार अतिथि देवो भव की परंपरा निभाई गई। जनदर्शन के लिए जुट रहे आवेदकों का पुष्पमाला से स्वागत कर किया गया।

जनदर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री आवास में जुटे। मुख्यमंत्री के जनदर्शन के प्रति लोगों में काफी उत्सुकता और उत्साह देखी गई। जनदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लोग अपनी समस्‍या लेकर शामिल हुए। जनदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रदेश भर से जुटे नागरिकों से संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनी और इनके त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारी दिए।

साथ ही वह योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की जानकारी भी ली। आम जनता की सुविधा को देखते हुए मुख्यमंत्री निवास में पर्याप्त इंतजाम किए गए। बतादें कि मुख्यमंत्री साय की मंशा अनुरूप सुशासन और पारदर्शिता के माध्यम से जनकल्याण को बढ़ावा देने के लक्ष्य को लेकर जनदर्शन हर सप्ताह गुरुवार को किया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending