भागलपुर, बिहार | 3 मार्च की देर रात बिहार के भागलपुर में एक बड़ा बम धमाका हुआ, जिसने तीन मंजिला इमारत जमींदोज कर दिया। हादसे में अब तक 6 लोगों की जान जाने की खबर है। वहीं, 8 लोगों के घायल होने की खबर है। घायल हुए लोगों को भागलपुर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर में बम बनाने का काम चल रहा था।
भागलपुर रेज के डीआईजी सुजीत कुमार ने घटना के प्राथमिक कारणों में बारूद और अवैध पटाखा और देसी बम बनाने की बात कही है .मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं .
स्थानीय कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर, काजवलीचक इलाके में यतीमखाने के पास हादसा हुआ। विस्फोट का प्रभाव इतना तेज़ था कि इमारत विस्फोट इतना तेज था कि इमारत से लगे दूसरे मकान भी ढह गए।
पुलिस ने भले ही हादसे पर अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन पड़ोसियों का कहना है कि घर में बम बनाने का काम होता था।
स्थानीय जनता का कहना था कि भागलपुर में आये दिन बम विस्फोट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है।
यहां सवाल प्रशासन और पुलिस से है कि क्या भागलपुर बारूद के ढेर पर बैठा है ?