बिहार : फिल्मी स्टाइल में लड़की को बाइक पर टांग ले गए घरवाले

अररिया | जिले के बथनाहा ओपी क्षेत्र के एक गांव में शनिवार, 3 जून को अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला। प्रेम विवाह से नाराज लड़की के घर वालों को पता चला तो उन्होंने बाइक पर ही उसको उठाया और लेकर फरार हो गए। इसका वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद मामला सामने आया। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है।

मामले को लेकर अगवा किए गए युवती के ससुर ने ऑनर किलिंग के तहत बेटे और बहू की हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए बथनाहा ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज और बथनाहा ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद किया। इससे पहले प्रेम के दुश्मनों ने लड़के के पिता के साथ बुरी तरह मारपीट करते हुए उनका बायां हाथ तोड़ दिया था। इस मामले में भी बथनाहा ओपी में पीड़ित की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी।

बताया जाता है कि लड़का और लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे। 22 वर्षीय युवक टेंट का कारोबार करता है। लड़की के परिजनों को शादी के बारे में पता चला तो सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई। लव मैरिज से नाराज भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर बहन को पंचायत से उठाया और बाइक पर लेकर भाग गया।

इससे पहले 28 मई को श्यामनगर चौक स्थित पंचायत के मुखिया मनोरंजन कुमार मंडल उर्फ लालो मंडल के कार्यालय में युवक के पिता को बुलाया गया जहां गाली देते हुए जानलेवा हमला किया गया। यह पिता ने आरोप लगाया है। उनके बाएं हाथ को लाठी से मारते-मारते तोड़ दिया गया. मुंह से खून आने लगा। मरा हुआ समझकर सड़क किनारे फेंक दिया गया। अज्ञात लोगों ने घायल अवस्था में सड़क पर पड़े होने की सूचना परिजनों को दी। फिर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई। इस बीच युवक और युवती ने सुपौल कोर्ट में शादी कर ली।

तीन जून को हुई इस घटना की सूचना के बाद मौके पर बथनाहा थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन पहुंचे. मामले की जांच की। इस बीच फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज और बथनाहा ओपी अध्यक्ष ने अगवा किए गए युवती को सुरक्षित बरामद किया। लड़की को बरामद करने के बाद लड़के वालों को सौंप दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *