Zindademocracy

हल्द्वानी_नशे के कारोबार को बड़ा झटका, नकली शराब के दो कारोबारी गिरफ्तार – पढ़े बड़ी ख़बर

हल्द्वानी – उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नैनीताल जिले में नशा मुक्त समाज की दिशा में एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध मादक पदार्थों के कारोबार को जड़ से खत्म करने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों के क्रम में कोतवाली हल्द्वानी और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 20 अप्रैल 2025 को चेकिंग के दौरान रामपुर रोड, बजवाल ट्रेडर्स के पास से सचिन जायसवाल (उम्र 34 वर्ष, निवासी बरेली) और सोनू कश्यप (उम्र 30 वर्ष, निवासी बरेली) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 40 लीटर नकली शराब, 20 लीटर स्प्रिट, उपकरण और सामग्री के साथ एक स्कूटी बरामद की।

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी नकली शराब बनाने और बेचने का अवैध कारोबार कर रहे थे। इनके खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में आबकारी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस सफल कार्यवाही के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीना ने पुलिस टीम को ₹2500 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

गिरफ्तारी टीम में राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, उपनिरीक्षक रोहताश सिंह सागर कोतवाली हल्द्वानी, उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव कोतवाली हल्द्वानी, कांस्टेबल चंदन नेगी एसओजी, कांस्टेबल सीपी संतोष बिष्ट एसओजी, कांस्टेबल राजेश बिष्ट एसओजी, कांस्टेबल अरविंद बिष्ट एसओजी, कांस्टेबल युगल किशोर मिश्रा कोतवाली हल्द्वानी, कांस्टेबल मो. अज़हर कोतवाली हल्द्वानी मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending