Zindademocracy

बरेली: महाकुंभ प्रयागराज से आई नौचंदी एक्सप्रेस से उतरते समय युवक ट्रेन से नीचे गिरा

प्रयाग भारत, बरेली: महाकुंभ से बरेली लौट रहे एक युवक के साथ बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार सुबह लगभग 9:30 बजे, प्रयागराज से आई नौचंदी एक्सप्रेस (14241) से उतरते समय युवक ट्रेन के नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना बरेली जंक्शन पर हुई, जहां संजय नगर, तीन मूर्ति रोड निवासी ओमप्रकाश का 18 वर्षीय पुत्र पवन ट्रेन से उतर रहा था। तभी संतुलन बिगड़ने के कारण वह ट्रेन के नीचे गिर पड़ा। हादसे के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम और जीआरपी थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह को घटना की जानकारी दी। जीआरपी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पवन को ट्रैक से उठाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending