Zindademocracy

आखिर कब अतिक्रमण मुक्त होगा बी आर अम्बेडकर पार्क, संविधान निर्माता बाबा साहेब के नाम अपने उल्लू सीधा कर रहे कुछ संगठन

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) महानगर रुद्रपुर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम मुख्य बाजार में स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क अपनी खस्ता हालत पर आंसू बहा रहा है, शहर के बीचोंबीच इस पार्क में अधिकांश सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न तरह के आयोजन किए जाते हैं लेकिन पिछले कई महीनों से यह पार्क अतिक्रमण की जद में आ गया है।

और खुद नगर निगम रुद्रपुर ने गांधी पार्क के साथ लगाने वाले ठेलो को अतिक्रमण की दावत दी है, शहर के बीचोंबीच स्थित गांधी पार्क में जब कोई बड़ा आयोजन किया जाता है तो उसके साथ लगाने वाले ठेलो को वहां से खदेड़ दिया जाता है, इस मामले का जब ठेला फंड समिति ने विशेष किया तो नगर निगम रुद्रपुर ने इस छोटे कारोबारियों को अंबेडकर पार्क में स्थापित कर दिया।

और शीघ्र ही वैडिंग जोन बनाकर दुकाने उपलब्ध कराने का वादा किया था लेकिन एक लंबे अर्से से आज तक अंबेडकर पार्क को नगर निगम रुद्रपुर ने अतिक्रमण की आग में झोंक दिया है, इस पार्क में सूरज उतरते ही यहां लगाने वाले ठेलो पर शराब के जाम छलकने का दौर शुरू हो जाता है और शराब पीने वाले आदमखोर द्वारा पार्क में ही शराब की खाली बोतल को ठिकाने लगा दिया जाता है।

हैरानी इस बात को लेकर है कि अम्बेडकर पार्क के साथ सड़क पर आने जाने वाली महिलाओं और युवतियों को कथित तंज सहने पड़ते हैं, बताते चलें कि शहर में दलित समाज के बहुत से संगठन सक्रिये है लेकिन इन संगठनों से जुड़े लोगों ने आज तक संविधान निर्माता बाबा साहेब के नाम से इस पार्क को अतिक्रमण मुक्त करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसका नतीजा यह हुआ कि पार्क में जगह जगह गंदगी शराब की खाली बोतलें देखी जा सकती हैं,अब सवाल यह है बाबा साहेब के नाम से अपना उल्लू सीधा करने वाले नेताओं की नींद कब टूटेगी यहां यूं ही संविधान निर्माता बाबा साहेब के इस पार्क में चल रहे षड्यंत्र को आंखें बंद कर देखते रहेंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending