Zindademocracy

यहाँ पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दुष्कर्म करने के प्रयास में दर्ज किया गया मुकदमा

पुलिस ने जांच के बाद पाक्सो एक्ट भी लगाईं,महिला उप निरीक्षक को सौंपी तफ्तीश

रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) होली के दिन एक मामले ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि विपक्ष ने जमकर बवाल खड़ा कर दिया, और स्थानीय पुलिस से आरोपी पार्षद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की बताते चलें कि बीजेपी के पार्षद शिव कुमार गंगवार ने होली पर्व पर अपने निजी आवास पर होली खेलने आई एक महिला और नाबालिग किशोरी को कोल्डड्रिंक में शराब मिलकर पिलाईं और नाबालिग किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

इस मामलों को बीजेपी पार्षद शिव कुमार गंगवार मीडिया की सुर्खियां में बन गये और पीड़ित महिला सहित नाबालिग किशोरी ने रो रो मीडिया को उनकी करतूतें बताईं, जैसे ही इस मामले की भनक विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं को मिली तो कई कांग्रेसी नेता ट्रांजिट कैंप थाने जा पहुंचे और पीड़ित महिला और नाबालिग किशोरी के साथ खड़े हो गए और पुलिस से इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे।

पीड़ित महिला और नाबालिग किशोरी ने लिखित तहरीर कैंप पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरू कर दी और जांच के बाद आरोपी पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है , थाना ट्रांजिट कैंप के प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडेय ने अनुसार एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि होली के त्योहार पर वह वार्ड के पार्षद के आवास पर उसकी पत्नी से मिलने गई थी और उसके साथ उसकी नाबालिग बेटी भी थी।

महिला का आरोप है कि पार्षद ने उन्हें कोल्डड्रिंक में शराब मिलकर पिलाईं और उसके बाद जब नशा चढ़ने लगा तो पार्षद शिव कुमार गंगवार ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया और उसके शरीर के अंगों के साथ भी छेड़छाड़ की इस करतूत में उसका साथ उसकी पत्नी भी दे रही थी, महिला ने बताया कि कडी मशक्कत के बाद उसने मौके से भाग कर अपनी और अपनी बेटी आबरु बचाई, जिसके बाद पार्षद अपने कथित साथियों के साथ उनके घर आ धमका, और दोनों को धमकियां देने लगी। मामले की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और जांच पड़ताल के बाद आरोपी पार्षद के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, इस मामले में आरोपी पार्षद की पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है, कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है , और इस मामले की तफ्तीश महिला उप निरीक्षक नेहा ध्यानी को सौंपी गई है और आगे की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है,।

पार्षद शिव कुमार गंगवार बोले झूठे हैं आरोप षड्यंत्र करार दिया

उधर दूसरी तरफ पार्षद शिव कुमार गंगवार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनके ऊपर लगाए आरोप निराधार है और यह उनके खिलाफ एक साज़िश है और जिस महिला और उसकी बेटी ने आरोप लगाएं उनसे वह जानतें तक नहीं है, बता दें कि इससे पहले पार्षद शिव कुमार गंगवार ने इन आरोपों को विपक्षी दल कांग्रेस की साज़िश करार दिया और अब उनका कहना है कि वे पीड़ित महिला किशोरी को जानते तक नहीं है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending