Zindademocracy

इस भारतीय क्रिकेटर ने ट्वीट कर माँगा खेलने का एक और मौका, जाहिर किया अपना दर्द Indian cricketer Jaydev Unadkat tweeted and urged the red ball to give him another chance to play. He promised to make it proud this time

नई दिल्ली | सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जयदेव उनादकट ने ट्विटर के जरिए अपनी निराशा जाहिर की है। वह पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर रहे थे, जिसके बावजूद टीम इंडिया में मौजूद बेहतरीन गेंदबाजों की वजह से उन्हें टीम में दोबारा एंट्री नहीं मिली।

तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने रेड बॉल से उन्हें एक और मौका मिले, ऐसी गुजारिश की है। उनादकट ने भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट मैच खेला है। वह भारतीय टीम के साथ 2010 नें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए थे।

उनादकट ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा – ‘ डियर रेड बॉल, मुझे एक और मौका दो. मैं वादा करता हुं कि इस बार अपने प्रदर्शन से गर्व महसूस कराऊंगा ‘

30 साल के जयदेव के इस ट्वीट पर जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि आप किस गति से गेंदबाजी करेगें तो जयदेव ने उसका जवाब देते हुए लिखा – ‘मैं उस पेस से गेंदबाजी करूंगा जिस पेस से मुझे राजकोट जैसी फ्लैट विकेट पर भी विकेट मिलते रहें.’

सौराष्ट्र मौजूदा रणजी ट्रॉफी की विजेता टीम है और उन्होंने 2019-20 में बंगाल को हराकर रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके पहले भी 2018-19 सीजन में सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई थी। इन दोनों सीजन में उनादकट ने शानदार प्रदर्शन किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जयदेव ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनादकट का रिकॉर्ड शानदार है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जयदेव उनादकट ने 89 मुकाबलों में 23.21 की औसत से 327 विकेट चटकाए हैं। उनादकट इस साल होने वाली रणजी ट्रॉफी की तैयारियों में लगे हुए थे। हालांकि कोविड केसेस की बढ़ती संख्या को देखते हुए BCCI ने रणजी ट्रॉफी को टालने का फैसला किया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पीएम और सीएम इंटर्नशिप प्रोग्राम के माध्यम से साढ़े सात लाख युवाओं को देंगे नौकरी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पर विकसित करें एमएसएमई क्लस्टर सीएम योगी ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस-2023 के अवसर पर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु बैंकों द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए के ऋण वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम में 3 लाख 41 हजार एमएसएमई उद्यमियों को एक साथ वितरित किया गया ऋण सीएम योगी ने कहा- लखनऊ, वाराणसी और आगरा में बनाएं यूनिटी मॉल बोले सीएम योगी- देश के अंदर ब्रांड बन चुकी है ओडीओपी योजना करोड़ों लोगों के जीवन का आधार हैं प्रदेश की एमएसएमई इकाइयां: सीएम योगी

Trending