Zindademocracy

नैनीताल: धर्मशाला की फर्जी वेबसाइट बनाकर की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

प्रयाग भारत, नैनीताल: उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने सरोवर नगरी स्थित धर्मशाला की फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से ठगी करने वाले आरोपी को मंगलवार को उप्र से राजस्थान सीमा से गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के तल्लीताल स्थित लाला परमानंद दुर्गा साह धर्मशाला के पदाधिकारियों को कुछ समय से धर्मशाला की फर्जी वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों को ठगने की शिकायत मिल रही थी। धर्मशाला पदाधिकारियों की शिकायत पर तल्लीताल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर आरोपी इंसाफ निवासी दौलतपुर थाना गोवर्द्धन, जिला मथुरा, उप्र को उप्र-राजस्थान सीमा से गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को नैनीताल अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending