कानपुर:चांदनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, न्यू शिवली रोड, कानपुर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस और मातृ दिवस का भव्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसकी शुरुआत संस्था के संरक्षक डॉ. सी. के. सिंह, डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. चांदनी सिंह, डॉ. आनंद प्रताप सिंह, डॉ. अंचला सिंह और प्राचार्य डॉ. सुनील डी.सी. द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। इस अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से संबद्ध 2020–21 बैच के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई, जिसमें छात्रों ने अपने अनुभव और कॉलेज के प्रति आत्मीय भावनाएं साझा कीं। कार्यक्रम में डॉ. सी. के. सिंह ने मातृत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संसार में माँ का स्थान सर्वोच्च है और हर व्यक्ति को माँ का सदा सम्मान करना चाहिए। वहीं, डॉ. पल्लवी सिंह ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और नर्सों को आत्मस्वास्थ्य के महत्व को समझाने की अपील की तथा कई रोगों से बचाव के सुझाव भी दिए। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटक और कविताओं ने सभी का मन मोह लिया। आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विमला शर्मा, पैरामेडिकल विभाग के प्रमुख डॉ. प्रतुष विक्रम सिंह, शिक्षकगण और अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिससे यह आयोजन एक प्रेरणादायक और भावनात्मक दिवस के रूप में स्मरणीय बन गया।
इस आयोजन ने छात्रों में सेवा भावना, मातृत्व के प्रति सम्मान और नर्सिंग के पेशे की गरिमा को और अधिक मजबूत किया। कॉलेज प्रबंधन का यह प्रयास सराहनीय रहा, जिसने न सिर्फ शिक्षण को सीमित दायरे से बाहर निकालकर जीवन मूल्यों से जोड़ा, बल्कि विद्यार्थियों को सामाजिक जागरूकता और मानवीय संवेदनाओं से भी रूबरू कराया। ऐसे आयोजन छात्र जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करते हैं, जिससे वे अपने व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन में और अधिक जिम्मेदार नागरिक बन सकें।