Zindademocracy

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की समीक्षा बैठक संपन्न

रांची।झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने आज रांची जिला की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के सभी विभागों के अधिकारी ने अपने-अपने विभाग की रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित हुए। आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने सभी विभागों की अलग-अलग समीक्षा की और अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर पूरी रिपोर्ट तैयार कर आयोग कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया।आयोग के अध्यक्ष और सदस्य रांची जिले में जनसंख्या के लिहाज से सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में अल्पसंख्यकों की भागीदारी से काफी संतुष्ट दिखे। श्री खान ने अधिकारियों को अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों तक भी पहुंचाया जाए।उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार अल्पसंख्यकों से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेती है और इसके प्रबंधन के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है।

इसलिए इन परियोजनाओं और योजनाओं को राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना आप सभी का दायित्व है।अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने सभी विभागों की अलग-अलग समीक्षा की और अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर पूरी रिपोर्ट तैयार कर आयोग को भेजने का निर्देश दिया।साथ ही राँची जिले में जनसंख्या के हिसाब से सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं में अल्पांख्याओं की भागीदारी से अध्यक्ष एवं सदस्य बहुत हद तक संतुष्ट दिखे।श्री खान ने कहा झारखंड सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए गंभीर है। आयोग की बैठक में आयोग के सदस्य इकरारूल हसन एवं सविता टुड्डू भी शामिल हुईं।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending