कानपुर । कानपुर में बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के कमसान ग्राम पंचायत के माखनपुरवा गांव में लखनऊ-इटावा राजमार्ग किनारे बाग की रखवाली कर रहे तीन बुजुर्गों को तेज रफतार कार ने रौंद दिया। दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक मृतक ग्राम प्रधान का भाई है। ग्राम प्रधान जय सिंह यादव ने बताया कि सोमवार को उनके माखनपुरवा गांव के अहिबरन सिंह (65), टीकापुरवा के घसीटे (60) और उनके बड़े भाई सुरेंद्र सिंह (60) सड़क किनारे लगे बाग की रखवाली कर रहे थे। तभी ककवन की ओर जा रही एक तेज रफतार कार ने सड़क के करीब 40 फीर दूर खाईं पार कर बैठ उक्त तीनों को रौंद दिया और खेतों में जाकर पलट गई। दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Kanpur: बाग की रखवाली कर रहे तीन बुजुर्गों को कार ने रौंदा, तीनों की मौत ग्राम प्रधान जय सिंह यादव ने बताया कि सोमवार को उनके माखनपुरवा गांव के अहिबरन सिंह (65), टीकापुरवा के घसीटे (60) और उनके बड़े भाई सुरेंद्र सिंह (60) सड़क किनारे लगे बाग की रखवाली कर रहे थे।

Zindademocracy

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending