भाषा विभाग की पहल पर राज्य के वाहन कोड राजभाषा हिंदी में होंगे दर्ज, मंत्री ने दी मंजूरी
देहरादून- उत्तराखंड सरकार ने राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम उठाया है। अब राज्य में पंजीकृत वाहनों पर अंग्रेजी कोड ‘UK’ के स्थान पर हिंदी में ‘उ०ख०’अंकित होगा।
भाषा विभाग की इस अभिनव पहल को सरकार के भाषा मंत्री की मंजूरी मिल गई है और अब परिवहन विभाग इस पर आगे की कार्यवाही करेगा।
वर्तमान में उत्तराखंड के क्षेत्रीय और उपक्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों द्वारा वाहन पंजीकरण के लिए कोड अंग्रेजी में ‘UK’ के रूप में ही दिए जा रहे हैं।
जबकि उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में पंजीकरण कोड हिंदी भाषा में भी अंकित किए जाते हैं। उत्तराखंड में भी इस परंपरा को लागू किया जा रहा है।
यह निर्णय उत्तराखंड राजभाषा अधिनियम, 2009 के तहत लिया गया है, जिसमें सरकारी कामकाज में हिंदी भाषा का प्रयोग अनिवार्य किया गया है।
अधिनियम के अनुसार समय-समय पर जारी शासनादेशों में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि प्रशासनिक कामकाज में हिंदी को प्राथमिकता दी जाए।
इस फैसले को लेकर भाषा विभाग का कहना है कि इससे न केवल राजभाषा को बल मिलेगा, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान भी मजबूत होगी।
साथ ही वाहन पंजीकरण प्रक्रिया में स्थानीयता का भाव भी जुड़ेगा। राज्य सरकार के इस फैसले के लागू होते ही उत्तराखंड की सड़कों पर जल्द ही ‘उ० ख०.’ कोड वाली गाड़ियां दौड़ती नजर आएंगी, जो न केवल प्रशासनिक फैसले का हिस्सा होगा, बल्कि राजभाषा सम्मान की प्रतीकात्मक झलक भी होगी।