Zindademocracy

उत्तराखंड_पुलिस ने पकड़ी युवक की चालाकी,CID का बोर्ड लगाना पड़ा भारी – कटा चालान

जोशीमठ/पीपलकोटी: – चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड पुलिस किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रही है। यात्रा मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे।

इसी कड़ी में पुलिस ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी कार्रवाई की। पीपलकोटी के बिरही क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध वाहन को रोका।

वाहन पर ‘पुलिस सीआईडी’ लिखा बोर्ड देखकर पुलिसकर्मी सतर्क हो गए। पूछताछ के दौरान जब चालक से वैधता से जुड़े सवाल पूछे गए तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

चालक ने बताया कि यह बोर्ड उसके “पिता” का है, जो वाहन में मौजूद नहीं थे। उपनिरीक्षक योगेश सक्सेना और उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पाया कि यह बोर्ड अवैध रूप से लगाया गया है और सरकारी पहचान का दुरुपयोग किया जा रहा है।

टीम ने तत्परता दिखाते हुए न सिर्फ बोर्ड हटवाया, बल्कि तुरंत मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान भी किया। पुलिस ने चालक को सख्त चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने साफ कहा है कि यात्रा मार्गों पर फर्जी पहचान या विशेषाधिकार दिखाने के किसी भी प्रयास को गंभीरता से लिया जाएगा।

पुलिस प्रशासन ने यात्रियों और आम नागरिकों से नियमों का पालन करने और यात्रा को सुरक्षित बनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending