Zindademocracy

नैनीताल दुष्कर्म मामले पर महिला उद्यमिता परिषद अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने कहा शर्मसार घटना पर होगी कड़ी कार्रवाई

हल्द्वानी – नैनीताल में बुजुर्ग द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर पूरा उत्तराखंड उबल रहा है। हर तरफ इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है।

इसी को लेकर उत्तराखंड महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। अपने निजी आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना देवभूमि के लिए शर्मनाक है।

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और घटना में शामिल बुजुर्ग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए और नगर पालिका को उसका मकान ध्वस्त करने के आदेश दिए।

भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए ऐसी कार्रवाई बेहद जरूरी है। रेनू अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी घटना करने वाले लोगों को जड़ से मिटा दिया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending