Zindademocracy

हल्द्वानी_कैंचीधाम के श्रद्धालुओं को मिलेगी जाम से राहत, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

नैनीताल – कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने आज यानि मंगलवार को कैंचीधाम और भवाली क्षेत्र का भ्रमण कर पर्यटन सीजन के लिए चल रही तैयारियों समेत यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को जाम की समस्या से बचाने के लिए सभी संबंधित विभाग यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखें।

नैनीबैंड-सैनेटोरियम बाईपास फेज-1 का निरीक्षण करते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग को चौड़ीकरण एवं कलमठ निर्माण कार्य 15 मई तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सैनेटोरियम-रातीघाट फेज-2 का निरीक्षण करते हुए शटल सेवा का संचालन, पेयजल की उपलब्धता एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा।

भविष्य में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुक्त ने रातीघाट के निकट निर्माणाधीन हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा से न केवल कैंचीधाम पहुंचना आसान होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

कैंचीधाम में पर्यटन विभाग की भूमि पर करीब 63 करोड़ की लागत से बन रहे बहुमंजिला पार्किंग, ध्यान केंद्र, पाथवे व पुल के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए कमिश्नर ने कार्य में तेजी लाने व दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल द्वारा बनाए जा रहे शौचालय की प्रगति का भी निरीक्षण किया।

इसके अलावा कमिश्नर ने सेनेटोरियम-रानीखेत मार्ग में 546.75 करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया और जून तक इसकी दीवार को सड़क से जोड़ने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर लोनिवि के मुख्य अभियंता पीएस बृजवाल, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल पांगती, तुषार सैनी समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे। अंत में कमिश्नर ने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर जिले व मंडल की सुख-शांति व खुशहाली की प्रार्थना की।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Trending